Welcome to My New People Blog
-
राजकुमार सोनी ने घर घर जाकर जनता से की वोट की अपील।
राजकुमार सोनी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान,मिला भरपूर जनसमर्थन।
धनबाद।आज दिनांक 4 दिसम्बर 2019 को आम आदमी पार्टी के धनबाद विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार सोनी ने मतदान के लिए जनता से घर-घर जाकर अपील की।धनबाद विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत विकास नगर,धोबाटाँड,बैंक मोड़ और शास्त्री नगर की जनता से मिलकर आशीर्वाद माँगा।साथ ही जन समस्याओं को जाना और समझा।जिस प्रकार से जनता का समर्थन मिला।उससे राजकुमार सोनी प्रभावित हैं।सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ राजकुमार सोनी ने इस जनसम्पर्क अभियान को चलाया।राजकुमार सोनी ने कहा कि धनबाद की जनता समस्याओं से परेशान हैं।जो पहले स्तिथि थी,आज भी बहुत कमियाँ हैं।दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जो काम किया हैं।ठीक उसी प्रकार धनबाद को भी विकसित किया जाएगा। -
धनबाद विधानसभा से आप उम्मीदवार राजकुमार सोनी ने किया नामांकन।
धनबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राजकुमार सोनी ने नामांकन किया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर चौधरी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव यास्मीन लाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Follow My Blog
Get new content delivered directly to your inbox.